वैक्सीन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन सेल्फ रजिस्ट्रेशन कैसे करे

दोस्तों जैसा की हम जानते है, की कोरोना वायरस काफी तेजी से हमारे भारत में फ़ैल रहा है। इसलिए भारतीय सरकार ने सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया है जहा आप वैक्सीन रजिस्ट्रेशन या वैक्सीन पंजीकरण सिर्फ 5 मिनट में कर सकते है, जिसका लिंक https://www.cowin.gov.in (कविं गॉव इन) है, और अपने और अपनों की जान बचा सकते है। पिछले दो-तीन सालो से पुरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी चिंतित है | हमारे देश में रात्रि कर्फ्यू चल रहा है। कई बड़े शहरों में रात के 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लागु है। हमारे देश में जहां भी कोरोना वायरस के ज्यादा केस आ रहे है वह पे सरकार ने कोविड वैक्सीन Certificate होना अनिवार्य कर दिया है। 

अगर आपने अभी तक कोविड का टीका पंजीकरण नहीं करवाया है, तो आप कोविन की वेबसाइट जाकर अपना सेल्फ रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। वैक्सीन पंजीकरण हो जाने के बाद आप अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है। रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट की प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल में काफी आसान स्टेप्स में बताया है। अगर अपने वैक्सीन का पहला या दूसरा टीका ले लिया है। तो आप कोविन के पोर्टल पर जेक अपना वैक्सीन Certificate डाउनलोड करके अपने पास जरूर रख ले। यह वैक्सीन का Certificate आपको हर जगह काम आने वाला है। 

सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल

कोविन सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल भारत सरकार द्वारा चलाए जाना वाला एक वेबसाइट है, जिसका लिंक https://www.cowin.gov.in (कविं गॉव इन)जिसकी मदद से हम बिना किसी की सहायता लिए हम अपना वैक्सीन पंजीकरण करके अपना टीका अपने समय पर लगवा सकते है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आप कभी भी कही रहकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे यह पोर्टल खुला रहता है, जिसमे कोई भी रजिस्ट्रेशन करके दिए गए समय पे अपना टीका लगवा सकता है और उस व्यक्ति का समय बच जाता है और ना ही कहीं लाइन लगाने की जरुरत पड़ती है साथ ही सेल्फ रजिस्ट्रेशन पोर्टल पे आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। सारी बातें निचे विस्तृत रूप से बतया गया, ध्यान से पुरे आर्टिकल को पढ़े और दिए गए तरीका का पालन करके अपना टीका समय पर लगवाए और सर्टिफिकेट डाउनलोड करे और कॅरोना से बचे। 

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन या वैक्सीन पंजीकरण कैसे करे 

 कोविड-19 के वैक्सीन रजिस्ट्रेशन या वैक्सीन पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले कोविन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन अधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए हमने आपको कुछ आसान से स्टेप में बताया है कि वैक्सीन लगवाने के आप किस तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

स्टेप 1 : टीका पंजीकरण करने के लिए Cowin की आधिकारिक वेबसाइट पे आने के बाद आपको बायीं (Right) तरफ ऊपर की ओर Register \ Sign In का विकल्प दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन

स्टेप 2 : यहां पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा। जिसमे आपको अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद निचे दिए गए नीले बटन Get OTP को दबाना है। जैसे ही आप बटन को दबाएं वैसे ही आप एक नए पेज पे आ जायेंगे

स्टेप 3 : जब अपने Get OTP बटन को दबाया वैसे ही आपके 10 अंक वाले मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमें आपका पासवर्ड होगा 6 अंकों का, जिसे हम OTP के नाम है। OTP डालने के बाद आपको नीचे दिए गए नीले बटन को दबाना है। जिसमे Verify & Proceed लिखा है। बटन दबाते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 

स्टेप 4 : अब आप Cowin के डैशबोर्ड में आगये है। इसका मतलब आपका टीका पंजीकरण हो गया है। अब आप यहाँ से बड़ी आसानी के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है। वैक्सीन लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट कैसे ले इसके बारे में आपको स्टेप बाई स्टेप नीचे बताया गया है। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप आरोग्य सेतु के माध्यम से भी करवा सकते है। 

वैक्सीन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले 

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको लॉग इन कर लेना है। ऊपर बताए गए स्टेप्स के अनुसार। अब आप कोविन सेल्फ रजिस्ट्रेशन डैशबोर्ड में आ जायेंगे। यहाँ पर आपको Add Member के विकल्प को चुनना है। 

स्टेप 2 : आप जैसे ही Add Member विकल्प को चुनें। वैसे ही आपके सामने नया पेज खुल के आ जायेगा। जिसमें आपसे आपकी कुछ जानकारी ली जाएगी। जैसे कि आपका नाम, उम्र, लिंग, जन्म तिथि, और पहचान पत्र और उसका नंबर। यहाँ सभी को डालने के बाद आपको Add वाले बटन को दबाना है। जिसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा। 

स्टेप 3 : अब आपका नाम डैशबोर्ड में जुड़ जायेगा। इसके बाद आप इसमें इसी तरीके से अपने परिवार के नाम को भी जोड़ सकते हो जिससे की आप उनकी वैक्सीन से जुडी साडी जानकारी एक ही जगह से ले सकते हो। 

स्टेप 4 : अब आपको Schedule बटन को दबाना है। उसके बाद आप नए पेज पे आ जाओगे। यहाँ पे आपको 2 विकल्प दिया जाता है। जिसमें पहला है कि आपको आपके छेत्र का पिन डालना होगा और दूसरा विकल्प जिसमें आपको आपके राज्य और जिला को चुनना है। दोनों में से आप कोई भी विकल्प चुन सकते है और उसके बाद search बटन को दबाना होगा। 

स्टेप 5 : अब आपके सामने आपके नजदीकी वैक्सीन सेंटर का नाम और उसमें उपलब्ध slots आ जाएंगे। अब आपको जो भी सेंटर चुनना हो उसके सामने दिए गए slots पे क्लिक करे। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज आ जाएगा। 

स्टेप 6 : नया पेज खुलते ही आपको तीन से चार अलग-अलग समय का विकल्प दिया जायेगा. जिसमें से आप जिस समय वैक्सीन लगवाने जा सके वह समय को चुने। उसके बाद नीचे नीले रंग के confirm बटन को दबाएँ। इसी के साथ साथ आपका वैक्सीन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट हो गया है। 

बच्चों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन या टीका पंजीकरण कैसे करवाएं? 

जैसा कि हम सभी जानते हैं की सरकार द्वारा 15 वर्षों से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन का टीका लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन का तीसरा टीका भी लगना शुरू हो गया जिसको हम बूस्टर उसके नाम से जानते हैं। दिन लगवाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। टीका लगाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए हमें पहले से ही कोविन की आधिकारिक पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। 

Check also- Cowin Self registration

वैक्सीन Certificate कैसे डाउनलोड करे 

जैसा की हम सभी जानते है की वैक्सीन का Certificate यानी की वैक्सीन सर्टिफिकेट आज के समय में हमारे पास होना काफी जरूरी है। बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट के आप कही भी आ या जा नहीं सकते हर जगह वैक्सीन का Certificate आपको दिखाना ही पड़ेगा। इसलिए आपके पास वैक्सीन Certificate होना जरूरी है। 

वैक्सीन का Certificate या सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना जरूरी है, वैक्सीन लगाते समय दिया था। अपने जिसका भी नंबर दिया था वह नंबर आपके पास होना जरूरी है तभी आप वैक्सीन Certificate डाउनलोड कर पाएंगे। क्युकी अपने जो नंबर दिया होगा उसपे एक मैसेज आएगा जिसमें आपको 6 अंक का OTP मिलेगा। उसको डालने के बाद ही आप बढ़ सकते है। निचे दिए गए स्टेप्स को आप ध्यान से देख कर अपना वैक्सीन का Certificate बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको Cowin की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है। उसके बाद आपको बायीं तरफ Register / Sign In का विकल्प दिखाई देगा आपको उसपे क्लिक करना है। अब आप के सामने एक नया पेज खुलेगा। 

स्टेप 2 : जैसे ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपको 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालना होगा जो नंबर अपने वैक्सीन लगाते समय दिया था। नंबर डालने के बाद आपको Get OTP वाले नीले रंग के बटन को दबाना होगा। बटन दबाते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 

स्टेप 3 : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें 6 अंकों का एक OTP होगा उसको आपको Enter OTP वाली जगह पर डालना होगा। उसके बाद आपको नीले रंग के बटन Verify & Proceed को दबाना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 

स्टेप 4 : अब आपके सामने एक नया पेज आ गया होगा। जहां पर उन सभी का नाम दिख रहा होगा जिनको अपने रजिस्टर किया है अपने नंबर से , अब आपको जिसका भी Certificate डाउनलोड करना है उनके नाम के निचे Show Certificate का बटन होगा उसको दबाना होगा। 

स्टेप 5 : नए पेज पर आपको download का बटन दिखाई देगा आपको उस बटन को दबाना है। अब आपका वैक्सीन Certificate यानी की वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। 

स्टेप 6 : अब आपका वैक्सीन Certificate डाउनलोड हो गया है। PDF के रूप में आपको आपका सर्टिफिकेट मिल जाएगा। अब आप कही भी इस Certificate को दिखा सकते है। आपको कोई भी नहीं रोकेगा कही भी जाने के लिए।

अगर आप चाहे तो इस सर्टिफिकेट को मोबाइल में सेव सकते है और जहां भी जरूरत हो वह दिखा सकते है। या फिर आप इसका प्रिंट भी निकलवा सकते है। कई जगह पर सिर्फ फिजिकल कॉपी यानि प्रिंट ही माँगा जाता है। 

 लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न 

आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे निकाले?

उत्तर : आधार कार्ड से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप Digi locker का इस्तेमाल कर सकते है। Digi locker app और website के रूप में उपलब्ध है। आइये जानते है आप कैसे आधार कार्ड की मदद से वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। 
1. सबसे पहले डिजिलॉकर को प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से डाउनलोड करे। 
2. उसके बाद उसमें रजिस्टर करें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल के द्वारा। 
3. अब आप परिवार स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय को चुनें। 
4.अब आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट का विकल्प दिखाई देगा। 
5. वैक्सीन सर्टिफिकेट विकल्प पर क्लिक करें और अपनी 13 अंकीय रेफरेंस आईडी दर्ज करें।
6. आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा। 

वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे?

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले COWIN की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आपको लॉग इन करना होगा आपका मोबाइल नंबर देकर जो आपने वैक्सीन लेते समय नंबर दिया था वही नंबर का उपयोग करना है। उसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें 6 अंक का ओटीपी आएगा जिसको डालने के बाद आप आगे बढ़ेंगे और वहां पर आपको जिसका भी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उसके नाम के नीचे शो सर्टिफिकेट का ऑप्शन होगा उस पर आपको क्लिक करना है। और आपको अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना है। वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को हमने ऊपर बताया है आप वहां से भी देख कर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऑनलाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या वैक्सीन पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले गोविंद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको आपका नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आप आगे बढ़ेंगे और फिर आप जिस व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं उस व्यक्ति से जुड़ी कुछ चीजें आपको वहां पर डालनी होगी जैसे नाम पता पहचान पत्र नंबर उम्र इत्यादि। उसके बाद आपको आगे बढ़ना है और वहां पर आपको सेंटर चुनना है जो कि आपके नजदीक में हो आप उस सेंटर को अपने एरिया के पिन कोड के हिसाब से भी चुन सकते हैं या फिर राज्य और जिले के हिसाब से भी चुन सकते हैं उसके बाद आपको आगे बढ़ना है और समय चुनना है जिस समय आप जा सके वैक्सीन लगवाने के लिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को हमने ऊपर बताया है वहां पर आप जाकर देख कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद क्या होता है?

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद आपको शायद तक बुखार आ सकता है। जोकि काफी नॉर्मल है। कई लोगों को बुखार आता है और कई लोगों को बुखार नहीं आता है। जिस हाथ में वैक्सीन लगती है, उस हाथ में थोड़ी बहुत सूजन और दर्द रहता है कुछ दिनों तक परन्तु आप इसको कम करने के लिए गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं। 

वैक्सीन लगाने के बाद कितने दिन तक बुखार आता है?

वैक्सीन लगाने के बाद आपको 2 से 3 दिन तक बुखार आता है। हालांकि ये सभी के साथ नहीं होता है। वैक्सीन लगने के बाद बुखार आना भी काफी नॉर्मल है इसमें आपको डरना नहीं है आपको वैक्सीन लगाने वाले केंद्र से डोलो नामक दवा के 4 खुराक दिए जाते है। जिसको आपको सुबह-शाम खाना होता है ताकि आपका बुखार कंट्रोल रहे। 

दोस्तों उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा बहुत दिनों से हमारे पास कमेंट आ रहे थे जैसे kovind government in, कविं गॉव इन , kovind registration, टीका पंजीकरण, गोविंद रजिस्ट्रेशन, सेल्फ रजिस्ट्रेशन कहां गॉव इन, कवि gov in पर ऑफिसियल वेबसाइट cowin.gov.in है।

Leave a Comment